*डीएम ने ऐलीपरसौली बंधा का निरीक्षण कर, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री का किया वितरण*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत ऐलीपरसौली बंधा का निरीक्षण किया, साथ ही बंधा के आस-पास के कई गांवों में जाकर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली, वहीं बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया गया, तथा वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को खाने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, दवा आदि सभी व्यवस्थाएं समय से कराते रहें ताकि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश चौधरी, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ल, संबंधित क्षेत्र राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।