थानाध्यक्ष द्वारा आगामी त्योहार को लेकर हुई बैठक
बस्ती पैकोलिया आगामी त्यौहार के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण कि मिटिग ली गयीं तथा आमजनता कि गयी जनसुनवाई थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय द्वारा थानापरिसर मे थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण कि मिटिग कर सकुशल दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए धन्यवाद दिया तथा साथ ही पुलिस विभाग के चरितार्थ चौबीस घंटे ड्यूटी को सार्थक बताते हुए आगामी त्यौहार लक्ष्मी पुजा व छठ पुजा के लिए सूचनाओं को एकत्र कर सकुशल सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ मिटिग के दौरान SSI दुर्गविजय सिहं, उ.नि.ओमप्रकाश भारती, उ.नि.महेंद्र सिंह, उ.नि. सतीश मिश्रा, उ.नि. मैनेजर सिहं हे0का0 विपिन भट्ट, हे0का0 चंद्रकेश यादव ,हे0 का0 राजीव गौड़ ,का0 अंकुश, आनंद ,का0जीवन सिहं राजपूत ,सुशील सिंह ,नवीन बर्नवाल, का0 नवनीत यादव का0 निहाल, रिषभ महिला कांस्टेबल आशा वर्मा ,अनुष्का ,सोनाली प्रियम, शैल आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे