*शादी से नाराज बहन के भाई ने युवक को मारी गोली*
*ताहिर खान*
*पिहानी/हरदोई*
शादी से नाराज बहन के भाई ने युवक को मारी गोली पिहानी कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में रजनीश उम्र 28 वर्ष 1 वर्ष पूर्व अपने मोहल्ले के ही गैर धर्म के युवती के साथ शादी कर ली थी शादी के लगभग 1 वर्ष पूर्व हो चुके थे जिससे खुन्नस खाए युवती के भाई आंसू पुत्र यासीन ने आज शाम लगभग 7:00 बजे जब रजनीश काम करके अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में घात लगाए आंसू ने रजनीश को गोली मारी गोली रजनीश के दाहिने अंग में मौजूद लोगों ने जिसको पिहानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल हरदोई के लिए रेफर कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह क्षेत्राधिकारी हरियावा लक्ष्मी सिंह हरियावा कोतवाल तथा पिहानी कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की हर बिंदु से जांच कर रही।