, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच शिवपुर*
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत से शिवपुर से अभी-अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने जो कि थाना खैरी घाट के एसएचओ साहब करीब 10 घंटे से एक बच्चा बाढ़ के पानी में पेड़ पर चढ़ा हुआ बैठा था जिसे नाव की मदद से मौके पर तत्काल थाना खैरी घाट के एस एच ओ साहब ने पहुंचकर बचाई उस बच्चे की जान देखे हमारे महान एसएचओ साहब थाना खैरी घाट की महानता अभी भी हमारे जनपद बहराइच में ऐसे तमाम जांबाज अफसर मौजूद हैं जो कि बिना जान की परवाह करे हुए लोगों की नाव के मदद से जान बचाने का कार्य लगातार जारी है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन अंकित अवस्थी के साथ संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*