दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव शाहपुर बटावली में चल रहे दो दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का समापन रविवार देर रात्रि हो गया। जिसमें 30 टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच काकडा और भलसोना के बीच खेला गया। जिसमें भलसोना की टीम ने काकडा की टीम को 20-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।वही दूसरा सेमीफाइनल मैच मौहम्मदपुर और शाहपुर के बीच खेला गया । जिसमें शाहपुर की टीम ने मौहम्मदपुर की टीम को 17-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।वही फाइनल मैच भलसोना की टीम और शाहपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें शाहपुर की टीम ने भलसोना की टीम को 19-25 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।और टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कमेटी की ओर से विजेता शाहपुर की टीम को ट्राफी और 7100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को कमेटी की ओर से ट्रॉफी और 5100 रूपए नगद पुरस्कार दिया गया।वही पवन टेलीकॉम की ओर से प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर यशवीर सिंह, सरदार वचन सिंह, मदनपाल सिंह, जितेंद्र, तेजपाल सिंह, सतवीर गुर्जर, प्रधान जगपाल सिंह, विजय लांबा, सुधीर लांबा, जय वीर, अमित, डॉक्टर कृष्ण, डॉ रविंदर, गौरव लांबा, प्रवेंद्र लांबा, सतवीर यादव,कमेंद्र मलिक,जिशान ,सौरभ लांबा, शुभम् ,बेबिल आदि का सहयोग रहा।