देहात कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

देहात कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रंजीत तिवारी

गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में दिनांक 1,10,2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रामण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 04 गैंगेस्टर ऐक्ट के 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना को0 देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0-459/22, धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में वाछिंत चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित करने हेतु दिनांक 06.01.2022 को ग्राम उकरा निवासी श्रीराम विनायक को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उनकी 10 बीधा जमीन बैनामा करा लिया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. सुनील कुमार तिवारी पुत्र राजकरन नि0 ग्राम विशुनपुर बैरिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
02. आशुतोष कुमार तिवारी पुत्र गोकरन तिवारी नि0 ग्राम विशुनपुर बैरिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
03. ओम कुमार तिवारी पुत्र गोकरन तिवारी नि0 ग्राम विशुनपुर बैरिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
04. श्याम शरण पुत्र रामप्रीति नि0 ग्राम विशुनपुर बैरिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01 मु0अ0स0 459/22 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तार कर्ता टीम
प्र0नि0 को0 देहात कमलाकान्त त्रिपाठी मय टीम।

Related posts

Leave a Comment