जनपदीय पुलिस की विभिन्न मामलों पर बड़ी कार्रवाई महिला समेत नौ गिरफ्तार
रंजीत तिवारी
गोंडा जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-09 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना तरबगंज पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. जगदीश निषाद पुत्र किशुन निषाद निवासी ग्राम जैतपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से एक बोरी में 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 अदद मोटरसाइकिल नीला आपाची बरामद कर मु0अ0सं0- 390/22, धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना को0देहात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. महेश कुमार पुत्र रामतेज निवासी ग्राम रघुनाथ पुरवा पोस्ट पंड़री कृपाल थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 464/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. शिवकुमार वर्मा उर्फ ललऊ पुत्र जीवन लाल वर्मा निवासी ग्राम देवतहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्ड के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 285/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी स्व0 बसन्ते नि0ग्राम खटिकनपुरवा मौजा सीहागाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 237/22, 02. सदानन्द पुत्र सतराम नि0ग्राम लोकई पुरवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 22 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 238/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।