इटियाथोक पुलिस ने नकली पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अवैध शस्त्र/कारतूस रखने वालो एवं इनका क्रय–विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 2,10,2022 को थाना इटियाथोक पुलिस को खास सफलता हाथ लगी है मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त आकाश बाल्मीक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद नकली पिस्टल लाइटर नुमा मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना इटियाथोक में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. आकाश बाल्मीक पुत्र स्व0 रामदेव निवासी छेदीपुरवा थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 396/22, धारा 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ।
बरामदगी
01. एक अदद नकली पिस्टल लाइटर नुमा व एक अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. का0हरिओम मद्देशिया
02 का0 बृजेश यादव ।