करनैलगंज की पुलिस ने हत्या करने के तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना कर्नैलगंज को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 01.10.2022 को थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मु0अ0सं0 05/2022 धारा 302,120बी भादवि से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 01.अन्नपूर्णा उर्फ चन्नी 02. ममता, 03. सोन बहादुर उर्फ गदरे को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया उक्त अभियुक्तगण ने वादिनी कविता पत्नी श्याम सिंह नि0 पूरे महेशी कोच कासिम पुर थाना करनैलगंज जनपद गोंडा के पति की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना को0 करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-
01. अन्नपूर्णा उर्फ चन्नी पत्नी गुलाबचन्द्र निवासिनी बोटनपुरवा कठेला तालाब थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
02. ममता पुत्री स्व0 गुलाब चन्द्र निवासिनी लोटनपुरवा कठेला तालाब थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
03. सोन बहादुर उर्फ गदरे पुत्र आशाराम निवासी बोटनपुरवा कठेला तालबा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 05/2022 धारा 302,120बी भादवि थाना कोतवाली करनैलगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना करनैलगंज मय टीम।