ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर कोठी में राज्यमंत्री साकेत मिश्रा का व सदन तिवारी का हुआ भव्य स्वागत
और ग्रामीणों कि सुनी समस्या
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर कोठी में भोला प्रसाद पासवान के आवास पर राज्यमंत्री साकेत मिश्रा का भव्य स्वागत हुआ जिसमें लोगों ने फूल माला से स्वागत किया इस मौके पर पूर्व जिला कमांडेंट पीआरडी आर एल पांडेय व विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भोला प्रसाद पासवान बाबूराम पाठक अमित विश्वास डॉक्टर अमृतलाल संत नित्यानंद महाराज रामविलास निषाद .संतोष कुमार गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, नफीस अहमद, लाल बहादुर, लहरी बाबू, व पीआरडी जवान मौजूद रहे ग्रामीणों ने अपनी समस्या मंत्री जी से बताई और मंत्री जी ने काम के लिए आश्वासन दिया कि जनहित में काम किया जाएगा और हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा भारत नेपाल सीमा के नजदीक होने के कारण पूरा ध्यान रखने के लिए हर समस्याओं का निदान करने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा और भाजपा सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की और बताएं कि भारतीय जनता पार्टी हर समस्याओं का निदान करती है और बराबर गरीब बेसहारा लोगों का सेवा भी करती है और उनके समस्या को सुना जाता है ग्रामीणों ने हिंदू के शमशान पर चर्चा किया और शिकायत दर्ज कराई तो बताया कि इस समस्या का निदान तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा जो जनहित में कार्य है उसमें देरी नहीं लगेगी तथा उपस्थित ग्रामीणों को मंत्री जी ने कहा कि किसी को कोई भी समस्या होती है तो मेरा मोबाइल फोन नंबर ले ले और मुझे तत्काल प्रभाव से अवगत कराएं कता और अन्य पार्टियों से लगभग 100 कार्यकर्ता भाजपा पार्टी में दलित के लोग शामिल हुए तथा महिलाएं भी अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई और मंत्री जी ने बताया कि आप लोग भाजपा के नियम व उनके विकास को देखते हुए पार्टी में शामिल हो और पार्टी का प्रचार प्रसार करें और सदस्य भी बनाएं । तथा ग्रामीणों ने राप्ती नदी के किनारे बांध बनवाने के लिए मांग किया जो लक्ष्मणपुर कोठी से परसा डेहरिया तक गजो बरी से बरगा, हसनापुर, होते हुए वीरपुर लौकिहा, शिकारी, पिपराहवा, लक्ष्मणपुर समरहनिया तक मांग किया है राप्ती नदी से बाढ़ आने पर इधर बंधा ना होने के कारण सारा इलाका डूब जाता है और फसल की नुकसान होती है इस संबंध में साकेत मिश्रा ने बताया कि सरकार से अवगत करा कर हर संभव मदद कराया जाएगा