स्लग:- श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन संपन्न

स्लग:- श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन संपन्न

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

एंकर खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन निकट गल्ला मंडी महादेव लान में किया जा रहा है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। भूमि का परिक्रमा करके वैदिक मंत्र के माध्यम से पताका लगाया गया। 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक कथा संपन्न होगी मुख्य यजमान के रूप में रामकरण मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता, जमुना प्रसाद मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, अजय जायसवाल, संतोष राम तेज तिवारी जायसवाल, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा के आयोजक स्वामी अर्जुन आनंद गोंडा के प्रभारी कमल महात्मा, जसवीर महात्मा, श्रावस्ती प्रभारी राम जी महात्मा, दीपज्योति जागृति संस्थान के परिवार साध्वी बहने हरकेश रितु जायसवाल मौजूद रही। 9 अक्टूबर को रामलीला ग्राउंड हनुमानगढ़ी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन शाम को श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी। जिसमे आशुतोष महाराज की साध्वी शिष्या भारत विख्यात पद्महस्ता भारती व्यास पीठ पर सुशोभित होंगीं। जिसको लेकर गोंडा शहर में विभिन्न चौराहों पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के युवा परिवार सेवा समिति के नवयुवक लड़कों द्वारा जनसंदेश दिया जा रहा है। कथा आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ।
विजुअल
राम करन मिश्रा अधिवक्ता मुख्य यजमान की बाइट
साध्वी बहने शिक्षिका हरकेश की बाइट

Related posts

Leave a Comment