श्रीनगर बाबागंजगोंडा।हर वर्ष की भांति इस वर्ष गूंज उठा माता दी जय कारा भक्तों में बड़ी
उल्लास
रिपोर्ट संवाददातागणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा
मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट मां परमेश्वरी देवी मंदिर मेहनौनगोंडा
नवरात्रि के पंचम दिन देखने को मिला जनसैलाब यहां मां परमेश्वरी के मंदिर में भक्तों का बड़ा उल्लास यहां पूरे उत्तर प्रदेश के भक्त अपनी अपनी मुरादों को लेकर आते हैं माता रानी निर्धन को धन प्राप्त करती है अंधे को आंख प्राप्त करतीहै माता रानी के दरबार में जो अपनी मुरादे लेकर जाता है माताजी उसकी मनोकामना पूर्ण करती हैं
प्रबंधक एवं संरक्षक श्रीमती नंदिता शुक्ला पूर्व विधायक मेहनौन गोंडा प्रमुख कार्यकर्ता जन राजू तिवारी बबलू तिवारी सुरेंद्र पांडे अशोक तिवारी नवीन तिवारी विनय तिवारी अयोध्या प्रसाद जयसवाल सोनू पांडे पंडित केसरी नंदन लालमन मोरिया सिद्ध नाथ तिवारी एवं समस्त जनता जनार्दन के सहयोग से कार्यक्रम का समापन किया गया