सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करना रसूखदार को पड़ा महंगा दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनांक 28.09.2022 को सोशल मीडिया के माध्यम से दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांक 29,9,2022 को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अर्जुनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने के आरोपी अभियुक्तगण आजाद शुक्ला उर्फ अज्जू व कपूर शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त आजाद शुक्ला के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद मोबाइल व अभियुक्त कपूर शुक्ला के कब्जे से 01 अदद नकली पिस्टल, 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तगणों के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. आजाद शुक्ला उर्फ अज्जू पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी शुक्ल पुरवा बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. कपूर शुक्ला पुत्र घनश्याम शुक्ला निवासी शुक्ल पुरवा बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पकड़े गए आरोपियों पर पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-390/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-391/22, धारा 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
बरामदगी के तौर पर
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर।
02. 01 अदद नकली पिस्टल।
03. 02 अदद मोबाइल।
गिरफ्तार कर्ता
01. उ0नि सौरभ वर्मा मय टीम।