ASSINGMENT-DESK PLACE- SULTANPUR DATE- 28-9-2022 REPORT- Manoj Pandey

ASSINGMENT-DESK
PLACE- SULTANPUR
DATE- 28-9-2022
REPORT- Manoj Pandey

*_ANCHOR_* _सुल्तानपुर में कैंसर रोधी चिकित्सा विज्ञान व्याख्यान के महासमर में चिकित्सकों का लगा जमावड़ा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में ब्लड कैंसर जागरूकता कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।डॉ डी एस मिश्र रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन के संयोजन में पंडित राम नरेश त्रिपाठी_ _सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।_

*वीओ 1* _ब्लड कैंसर शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर क्वालिटी एंड रेगुलेटरी मैनेजमेंट एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर इंस्टिट्यूट न्यूस्टन टेक्स्ट ऑफ यूएसए के अमेरिका के प्रोफेसर डॉक्टर बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि।यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करूं कैंसर आज हमारे समाज में जंगल मे लगी आग की तरह फैल रहा है ,हर तीसरा आदमी कैंसर से पीड़ित है मेरा दायित्व बनता है कि समाज में कैसे कैंसर के बचाव के लिए जागरुकता फैलाई जाए इसके लिए जाप जन विकास स्थित रोग की उत्पत्ति, छै शरीर की उत्पत्ति प्रमुख कारण है कैंसर असामान्य कोशिकाओं का विकास है।हमारे शरीर में कैंसर शेल हमेशा मौजूद रहते हैं। कैंसर_
_एटीजीसी ,एडमिन ,यामीन, ग्रामीन साइटों सीन यह चार कारण है इनमें से कोई एक विपरीत दिशा में जाता है तभी कैंसर उत्पन्न होता है ।एक कोड के बदलने पर कैंसर की शुरुआत हो जाती है कैंसर परिवार से आता है। केमिकल मेटासिस से मोबाइल के रेडिएशन से भी कैंसर हो रहा है संसार में अग्नाशय और ब्रेन कैंसर का इलाज नहीं है ये भी कैंसर का बहुत बड़ा कारण है कार्सिनोमा सर कोमा में लेनोवो लाइपोमा 4 तरह के कैंसर के रोग हैं जो हमारे शरीर के विभिन्न अंग ग्रंथियों ऊतकों रंग देने वाली कोशिकाओं को प्रभावित करके कैंसर उत्पन्न करते हैं अष्टक स्तन कैंसर महिलाओं में ही नहीं होता है यह पुरुषों में भी अब हो रहा है कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान तंबाकू का सेवन ना करें प्रतिदिन व्यायाम करें योग करें हर तरह की बीमारी कैंसर ही नहीं होती है जीवन में कैंसर रोगियों की प्रशंसा करें ।_

*_वीओ 2* _कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विभोर महेंद्रु ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे_ _में लोगों को जानकारी दी । अतिथि के रुप में डॉक्टर हिमा बिंदु नायक महासचिव रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ एवं अतिथि के रुप में_
_डॉक्टर साजिद अंसारी एमडी मेडिसिन।उपस्थित रहे एवं सहारा हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर विजय पाण्डेय ने आए हुए सभी लोगों को कैंसर के लक्षण के बारे में बताया।सोसायटी के चेयरमेन डॉ डी एस मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए जिले के सभी डाक्टरों व तमाम समाजसेवियों का आभार प्रकट करते हुये सभी को सम्मानित किया।एवं राधा रानी कुवंर कृष्ण बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कैंसर रोगियों के जागरूकता पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकुर कौशिक सीडीओ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी.के.त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.सी.कौशल, सतेंद्र कुमार सिंह_ _डीआईओएस वन्दना पाण्डेय बल्दीराय एस डी एम ,डॉक्टर ए के सिंह डॉ रमाशंकर त्रिपाठी डॉ सीताशरण त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व जनपद के सुप्रसिद्ध पोजीशन एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आ ए वर्मा ,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी जयप्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे_।

Related posts

Leave a Comment