नरायनपुर मांझा स्थित कटरा घाट परिसर में बने सामुदायिक शौंचालय में लटक रहा ताला
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
कर्नलगंज, गोण्डा। आम जनता को सुविधा मुहैया कराने के लिये बनाया गया सामुदायिक शौंचालय शो पीस साबित हो रहा है।जिसका कारण शौंचालय का हमेशा ताला बंद रहना है।
जी हाँ ताजा मामला कर्नलगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर मांझा से जुड़ा है, जहाँ कटरा घाट परिसर में लाखों रुपये की सरकारी धनराशि व्यय करके बनाये सामुदायिक शौचालय का हमेशा ताला बंद रहता है। जबकि घाट पर प्रतिदिन महिला पुरुष मिलाकर सैकड़ो लोगों का आना- जाना रहता है। यहाँ काफी संख्या में लोग सरयू की पावन जलधारा में स्नान करके पूजन अर्चन करते रहते हैं। इस बीच यदि शौंच जाने की जरूरत पड़ी तो उन्हें खुले में शौंच जाने के लिये विवश होना पड़ता है। इस बाबत संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार को शौंचालय का ताला हमेशा के लिये खोलवा दिया जायेगा।