, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

*हेडलाइन,,,, जनपद बहराइच के थाना राम गांव के अंतर्गत ग्राम सभा बढैहिया से बड़ी खबर ।*

*विवरण,,,* जनपद बहराइच के ग्राम सभा बढ़ैहिया दाखिला मोंघरिया में गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में जब सुबह मास्टर साहब और रसोईंया स्कूल पहुंची तो देखा कि लड़की की लाश पड़ी है तो करीब से देखने पर पता चला कि यह लड़की साहेब लाल मौर्या की है जिसकी शादी करीब 5-6 महीने पूर्व में कर दी गई थी जिसका पति दिल्ली में है और सास पतोह में कुछ बात विवाद हुआ था तभी उसकी सास करीब 1 माह पूर्व अपनी बहु को उसकी मायके में भेज गई थी और लड़की अपने मायके में थी अचानक 25/9/ 2022 दिन रविवार को शाम तक लड़की घर पर थी फिर देर रात घर से गायब हो गई जिसे घरवालों को नहीं पता था जब सुबह शोरगुल होने पर परिजन ने देखा कि मेरी लड़की है तो घर में कोहराम मच गया और और सूत्रों के मुताबिक पता चला कि गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल से बात करने के बाद लड़की घर से गायब हुई थी तभी गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची थाना राम गांव की पुलिस ने और मीडिया ने देखा कि गले में रस्सी य दुपट्टा का निशान और नाखूनों के निशान सीने पर गले पर और हाथ पैर के घुटनो में काफी रगड़ का निशान दिखा है लेकिन अभी तक इसका कोई सुराक नहीं चल सका है की लड़की की मृत्यु कैसे हुई मौके पर पहुंचे जनपद बहराइच के तमाम आला अधिकारी जैसे श्री डॉक्टर दिनेश चंद्र एसपी श्री केशव प्रसाद चौधरी तहसीलदार मनीष वर्मा जी व एडिशनल एसपी जी व सेव साहब व जनपद के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजन को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए हैं ।

*जनपद बहराइच से संवाददाता प्रदीप मौर्य की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment