*मा0 योगी बाबा व बहराइच जिला अधिकारी महोदय जरा इधर भी दीजिए ध्यान-*

*मा0 योगी बाबा व बहराइच जिला अधिकारी महोदय जरा इधर भी दीजिए ध्यान-*

 

*वर्षों से बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण,,*

 

*गांव में लगे हैं दो ट्रांसफार्मर किन्तु दोनों विगत कई महीनों से जलकर हो चुके हैं खराब,,*

 

*ग्रामीणों ने कई बार 1912 तथा मध्यांचल विद्युत वितरण को गांव में हो रही बिजली से उत्पन्न समस्या को लेकर किया है शिकायत किंतु बिजली विभाग बना हुआ है मूक व बधिर,,*

 

*ग्रामीणों ने बिजली विभाग के साथ-साथ जनपद के शासन व प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर जताई है नाराजगी,,*

 

*कहा बिजली विभाग की लापरवाही से वर्षों से हम लोगों को नहीं मिल रही है बिजली,,*

 

*गांव में रखे दोनो ट्रांसफार्मर विगत कई महीनों से जल चुके हैं जिनकी आज तक किसी विभागीय कर्मचारी ने नहीं लिया सुधि,,*

 

*गांव बाढ़ प्रभावित है जहां काफी संकटों का सामना आवाम को करना पड़ रहा है ऐसे में अंधेरे की समस्या बनी है ग्रामीणों के लिए कठिन चुनौती,,*

 

*पूरा मामला तहसील नानपारा अंतर्गत विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत गिरदा के मजरा चक्कीपुरवा का है,,*

 

*ग्रामीणों ने कहा प्रशासन जल्द ही करवाये हमारी समस्याओं का निस्तारण,,*

Related posts

Leave a Comment