गुरुनानक देव महाराज का मनाया गया ज्योति ज्योत गुरुपर्व

गुरुनानक देव महाराज का मनाया गया ज्योति ज्योत गुरुपर्व

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

 

गोण्डा,नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में धन धन गुरुनानक देव जी महाराज का ज्योति ज्योत गुरु पर्व पूरी श्रृद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। सवेरे से ही गुरुनानक नाम‌ लेवा‌ साध संगत का गुरु महाराज के चरणों में माथा टेकने का सिलसिला शुरू हो गया जो कार्यक्रम समापन तक चलता रहा। गुरुघर के ज्ञानी अशोक सिंह और बीबी सुदेश कौर ने समूह साध संगत के साथ गुरुवाणी का गायन कर समां बांध दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि सूरज किरण मिले जल का जल हुआ राम, ज्योति जयोत रली समपूरन थिया राम। आज के दिन सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव जी महाराज जयोति में समां गये थे आज सुबह सभी संगत ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब में अपने बुजुर्गो की याद में सुखमनी साहिब का पाठ किया,नाम सिमरन और अरदास भी की उसके उपरांत लंगर भी छका। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चरनजीत सिंह खालसा, सतपाल छाबड़ा, सुरजीत छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह खालसा,प्रभशरण सिंह, दीनानाथ बेदी,श्रीकांत शर्मा , परमानन्द सिंधी, सुखमनी सेवा सोसायटी की महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment