जनपद श्रावस्ती
ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक
राप्ती नदी का जलस्तर 12:00 बजे 128 , 60 पर बह रही है जबकि सामान्य 127, 70 होना चाहिए जबकि राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि राप्ती नदी के तट पर बसे गांव बेलरी, गंगा भाड़, गजोबरी, चमारन पुरवा, भारथा ,हसनापुर ,बरगा, सलारू पुरवा ,बीरपुर लोकिहा, पिपरहवा, जोगिया, रमवापुर धूमबोझी, आदि गांव को अलर्ट रहने के लिए प्रशासन द्वारा बताया गया है और पानी बढ़ते ही इन लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी जा रही है । इस संबंध में उप जिला अधिकारी जमुना सौरभ शुक्ला से जानकारी लेने पर बताया जाए कि बाढ़ चौकियों पर सतर्कता कर दिया गया है और क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं कहीं किसी प्रकार की जनता को अव्यवस्था न हो जिसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है
वीरपुर लौकिहा जाने वाले मार्ग पर पीडब्ल्यूडी रोड के ऊपर राप्ती नदी का बाढ़ का पानी तेजी रफ्तार से बह रहा है जिससे वीरपुर लौकिहा पिपरा हवा हरिहरपुर बरंगा, हसनापुर , चमारन पुरवा, आदि गांव के चारों तरफ पानी भर गया है और आने जाने में असुविधा हो रही है मौके पर प्रशासनिक अधिकारी उप जिला अधिकारीजमुनहा ने एनडीआरएफ फोर्स को लेकर साथ में बाढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं ।