*करें योग दूर भगाएं हृदय रोग*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
गोंडा, आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिवस पर सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक ऑनलाइन व ऑफलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। गोंडा के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाईटी योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल गोंडा के साथ मिलकर देशभर के विभिन्न स्थानों पर 72 लाख लोगों को सामूहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा।योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया योगाभ्यास कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, नगर निकाय, वृद्धा व बाल आश्रम, नारी संरक्षण गृह सहित अन्य सरकारी व प्राइवेट विभागीय कार्यलय के अलावा सभी लोग अपने-अपने घर से प्रात: साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक ऑनलाइल व ऑफलाइन योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल से जुड़कर योगाभ्यास कर सकते हैं।
योगाचार्य ने बताया इस शुभ अवसर पर योग वेलनेस सेंटर द्वारा 72 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर माननीय मोदी जी के स्वस्थ भारत , स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करें एवं सभी लोग यौगिक क्रियाओं के माध्यम से हृदयाघात से बचाव करें एवं अधिक से अधिक योग लाभ प्राप्त करें। जिसकी थीम करें योग ,दूर भगाएं हृदय रोग है।