अनोखे अंदाज में मना श्रीदा ऊर्फ बेटू का जन्मदिन,लोगों ने खूब सराहा

अनोखे अंदाज में मना श्रीदा ऊर्फ बेटू का जन्मदिन,लोगों ने खूब सराहा

 

लाइफ केयर पैथोलाजी के डायरेक्टर योगेश मिश्रा के बेटी का यादगार रहा जन्म दिन

 

बाल गृह बालक,बाल गृह बालिकाओं के बीच बेटू ने मनाया अपना जन्म दिन

 

जयप्रकाश वर्मा

कर्मा,सोनभद्र।

 

जनपद के लोगो में जन्म दिन मनाने का अलग अलग अंदाज देखने को मिलता है। तामझाम से अलग हटकर शुक्रवार की शाम बिटिया का जन्मदिन मनाने का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला।जिसकी खूब तारीफ हो रही है। 15 सितंबर को योगेश कुमार मिश्र मैनेजिंग डायरेक्टर लाइफ केयर पैथोलाजी राबर्ट्सगंज के बड़ी बिटिया श्रीदा मिश्रा उर्फ बेटू का जन्म दिन था। जिसे मनाने का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला, योगेश के इस परोपकारी सोच से जहां एक तरफ खूब जमकर तारीफ हो रही है। वही दूसरी तरफ संभ्रांत लोग इस कार्य को मानवता की एक मिशाल बता रहे हैं। हुआ यूं कि अपर केजी की छात्रा श्रीदा ऊर्फ बेटू के 05 वे जन्म दिन पर घर में कोई रंगा रंग कार्यक्रम न कर बेटू की मम्मी ज्योत्सना जो बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय देवरीखुर्द की सहायक शिक्षिका है, एवम दादा उमाकांत मिश्र जो हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के प्रधानाचार्य है के साथ कांति कुमार एवम परिवार के लोग सीधे सोनभद्र जनपद के बाल गृह बालक तथा बाल गृह बालिका के अधिक्षक के अनुमति से सभी बच्चो के साथ जन्म दिन मनाया गया। बाल गृह के बालक बालिकाओं को भोजन सामग्री के साथ उन्हे पाठ्य पुस्तकें,केला,विस्किट मिठाई भेट कर बेटू ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही इस तरह के यादगार जन्म दिन से बेटू के सभी परिजन अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इन बच्चों के सेवा का अवसर मिलने से परिवार के लोग बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वही बाल गृह के सभी बच्चे भी अपने बीच एक छोटी बच्ची की बर्थडे पार्टी मनाकर बेहद खुश नजर आए। बाल गृह बालक और बालिकाओं ने हैपी बर्थडे श्रीदा बोलकर बर्थडे मनाया।प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र व शिक्षिका ज्योत्सना ने बताया कि हम लोग अपने स्तर से जो हो सकेगा इन बच्चों के लिए गिफ्ट करते रहेंगे। साथ ही इस नई परंपरा की शुरुआत से क्षेत्रीय संभ्रांत जनों ने अनुकरणीय एवम प्रेरणा स्रोत बताया है।

Related posts

Leave a Comment