एम.ए की छात्रा तनेषा जायसवाल से अनाथालय मे जाकर बच्चों से कटवाया केक, मनाया जन्मदिन   

एम.ए की छात्रा तनेषा जायसवाल से अनाथालय मे जाकर बच्चों से कटवाया केक, मनाया जन्मदिन

 

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल दि ग्राम टुडे

 

गोंडा- एम.ए की छात्रा तनेषा जायसवाल ने अपना जन्मदिन किसी रेस्टोरेंट्स ,दोस्तों के संग या घर पर न मनाते हुए अनाथालय पहुंचकर नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ मानकर एक अनोखी मिशाल दी है।

 

तनेषा ने अनाथ बच्चों से केक कटवाकर उन्हीं के बीच जन्मदिन मना कर अपनी खुशियां सांझा की है। जो एक मिशाल है। उन्होंने लोगों में एक मैसेज देने का भी प्रयास किया है कि जो लोग अपने जन्मदिन में होटल, रेस्टोरेंट्स या घर पर पार्टी कर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं ऐसा न करके जन्म दिवस पर भूखे लोगों को खाना खिलाएं ,अनाथ बच्चों की मदद करें, अनाथालय, वृद्ध आश्रम में जाकर उन्हीं के बीच कुछ समय बिताकर खुशियां बाटें। बताते चलें कि 9 सितंबर को प्रातः 11 बजे आईटीआई रोड निवासी निवासी तनेषा जायसवाल अपनी मम्मी मधु जायसवाल ,अंजनी जायसवाल ,पवन जायसवाल के साथ पोर्टरगंज स्थित शिशु बाल ग्रह अनाथालय पहुंच कर वहां उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों के साथ जन्मदिन मना कर सेलिब्रेट किया ,बच्चों से केक कटवाया ,बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, फल, मिठाइयां देकर उन्हीं के संग घंटो रहकर खुशियां बांटी । संस्था के उपेंद्र श्रीवास्तव, सोहनलाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, श्रीमती अर्चना, श्रीमती सपना आदि का बड़ा ही सहयोग रहा । जिस प्रकार से बच्चों की देखरेख, साफ-सफाई, खानपान ,शिक्षण उनके द्वारा दी जा रही थी, उससे लगता था कि सभी उन्हीं के परिवार के बच्चें हैं । बच्चों ने भारत व नेपाल का राष्ट्रगान सुनाया, योगा किया, जिले के तमाम बड़े अधिकारियों का नाम मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री ,राज्यपाल आदि का नाम पूछने पर फटाफट बताया। अनाथालय में 14 बच्चे नेपाल देश के भी थे। अवगत हो कि इस दौरान छात्रा तनेषा से जब यह पूछा गया कि इस तरह जन्म दिन मनाने का क्या राज है, तो उनका जो जवाब था यकीनन काबिले तारीफ था, उन्होंने कहा किसी के किसी के मुस्कराहटों पे हो निसार, किसी दर्द मिल सके तो लो उधार, जीना इसी का नाम है।

Related posts

Leave a Comment