सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो वायरल होना व्यक्ति को पड़ा महंगा
पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत एक गाँव के व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो बनवाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसका संज्ञान लेकर उसकी खोजबीन शुरू की गई। शनिवार को बसुहा मोड़ के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जामा तलाशी पर उसके पास अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर उसने अपना नाम निर्मल कुमार उर्फ दीपू सिंह निवासी फत्तेपुर कोटहना थाना कोतवाली कर्नलगंज गोंडा बताया। जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है ।