प्रायः हो रही घटनाओं से सबक नहीं ले रहे विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता जनता के साथ पशुओं पर भारी पड़ रही है, वहीं आये दिन घटित हो रही घटनाएं उसी का हिस्सा हैं। इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कुतुबपुर निवासी रामसरन यादव ने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके घर के सामने से विद्युत लाइन गई है। जिसके तार इतने ढीले हैं कि वह नीचे तक लटक रहे हैं। जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। रामशरन ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। उसने विद्युत तार को कसवाने की मांग की है, जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस संबंध में अवर अभियंता पवन कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है लेकिन यदि ऐसा है तो जांच करवाकर तार कसवाया जायेगा और समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित किया जायेगा।