पीले ईंटो से मानक विहीन हो रहे गौशाला निर्माण की शिकायत से छुब्ध प्रधान ने रची मनगढंत कहानी
ग्राम प्रधान पहाड़ापुर व उनके प्रतिनिधि के इस काले कारनामे से ग्रामीणों में काफी रोष
कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कटरा बाजार एवं विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पहाड़ापुर निवासी समाजसेवी अजय श्रीवास्तव, राजू तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर ग्राम प्रधान पहाड़ापुर व उनके प्रतिनिधि के काले कारनामे से संबंधित संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराकर कार्यवाही करने की अधिकारियों से मांग की है।
प्रकरण तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के थाना कटरा बाजार एवं विकास खंड हलधरमऊ से जुड़ा है, जहाँ ग्राम पहाड़ापुर निवासी समाजसेवी अजय श्रीवास्तव, राजू तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उनके ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र मानक के अनुरूप न लगने और पीले ईंटों का प्रयोग होने पर संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था, जिसकी खबर भी विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। इसी से क्षुब्ध ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थीगणों का मनोबल गिराने एवं नाजायज दबाव बनाने के लिए मनगढंत, फर्जी, निराधार एवं झूठे आरोप लगाकर गौ आश्रय केंद्र में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत व निराधार है। जिससे प्रार्थीगणों ने निष्पक्षता से इसकी जांच कराने की अधिकारियों से मांग की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में प्रधान के शह पर फर्जी निराधार आरोप लगाकर द्वेषवश लोगों के विरूद्ध प्रार्थनापत्र देने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। ज्ञात हो कि समाजसेवी अजय श्रीवास्तव द्वारा ही सर्वप्रथम ग्राम पंचायत में गौ आश्रय निर्माण के लिए जिलाधिकारी से मांग किया गया था। वहीं ग्राम प्रधान के इस काले कारनामें से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।