*माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद गोण्डा के 09 थानों पर बने विवेचना कक्ष /आरक्षी बैरकों का किया लोकार्पण-*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सचिवालय के लोकभवन स्थित आडिटोरियम से वर्चुअल माध्यम से जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर में 48 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, महिला थाना में 48 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना कौडिया में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना कटराबाजार में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना नवाबगंज में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना वजीरगंज में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना उमरीबेगमगंज में 16 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना मनकापुर में 16 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष, थाना इटियाथोक में 16 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर गोण्डा में बने 48 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष का फीता काटकर माननीय विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण द्वारा उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि पुलिस कर्मियों को रहने की सुविधा व विवेचना कक्ष मिलने से उनके रहने की समस्या दूर होगी तथा वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही ढंग से कर सकेंगे साथ ही पुलिस चौकी के बनने से जहाँ क्षेत्र में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की स्थिति सुदृढ होगी तो वही अपराध एवं अपराधियों पर और भी प्रभावी नियंत्रण होगा व आम जनमानस को होने वाली समस्याओं का भी अब तत्काल निराकरण किया जा सकेगा।
*कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण, जिलाधिकारी गोण्डा उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज मुन्नाउपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*