*बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार*
हरदोई
रिपोर्ट- ताहिर खान
बेहटा गोकुल/टोडरपुर
विकासखंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत सलेमपुर राय में नीरज मिश्रा के घर पर कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी अपनी कला दिखाइ प्यारे- प्यारे नन्हे- नन्हे बच्चों ने जन्माष्टमी का पूरा आनंद लिया, डीजे साउंड पर खूब झमक कर बच्चों ने डांस भी किया। कृष्ण जी के गानों पर बेहद खूबसूरत बच्चों ने डांस किया, राधा कृष्ण का रूप लेकर बच्चे और भी ज्यादा आनंदित हुए 12 बजे कृष्ण जी का जन्म मनाया गया। प्रसाद वितरण किया गया व लोगों ने खूब आनंद लिया आज के दिन कृष्ण भगवान जी का जन्म हुआ था। तभी से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाने लगी, बच्चों में भाग लेने वाले सुब्रत त्रिपाठी, प्रज्ञा त्रिपाठी, अंश मिश्रा, कावेरी मिश्रा, अंशिका मिश्रा, नैना मिश्रा, आदि व श्रीकांत मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अमित मिश्रा व ग्रामवासी साथ ही आस पड़ोस के लोग भी देखकर बहुत प्रसन्न हुए।