तिरंगा व लाल झंडा द्वारा पैदल मार्च कर आजादी तथा शहीदों को याद याद किया
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक विचार विमर्श गोष्ठी तथा तिरंगा व लाल झण्डा मार्च शहीद राजेंद्र नाथ लाहिडी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चौक शहर में पैदल मार्च कर आजादी तथा शहीदों याद किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सूर्य प्रसाद मिश्र,संचालन कामरेड ईशवर शरण ने किया। कार्यक्रम में कामरेड देवप्रकाश पाण्डेय कामरेड बडकॢऊ सिंह कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी कामरेड दिनेश त्रिपाठी कामरेड रामकुमार चौहान,राजकुमार चौहान,रक्षाराम गौतम,राम उजागर मौर्य,कामरेड सुरेश कनौजिया,सहित सैकड़ो साथियों हिस्सा लिया। ।