15 अगस्त,आजादी का अमृत महोत्सव एवं जन जागरूकता अभियान.
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा/ नगर के बरियारपुरवा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा घर-घर तिरंगा, हर हर घर तिरंगा का अभियान चलाया गया। आज पूरे भारत में 15 अगस्त के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अभियान को चला कर प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया जा रहा है। आज से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर देश प्रेम की भावना जागृत करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर उमा शंकर पांडे, चंद्रप्रकाश शुक्ल, पवनश्रीवास्तव, पुष्पा जयसवाल,मीना सिंह, शिल्पी अग्रवाल, सहित सैकड़ों लोग रैली में उपस्थित हुए।