अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा । हाईवे सड़क पर फर्राटा भर रहे अनियंत्रित गति वाले वाहन आये दिन किसी न किसी की जिंदगी तबाह कर रहे हैं और कोई न कोई दर्दनाक हादसा होता रहता है।

 

मालूम हो कि रविवार को इसी तरह का एक हादसा स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज अंतर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक शाखा कर्नलगंज के करीब घटित हुआ, जिसमें एक साइकिल सवार की जिंदगी तबाह हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को संजीव स्वीट दुकान के पास एक करीब 55 वर्षीय साइकिल सवार जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से जा रहे एक डम्फर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो यह हादसा उस वक्त हुआ जब इस मार्ग से एक राजनीतिक पार्टी/संगठन के लोगोँ द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, उसी लंबे काफिले के चलते डम्फर चालक हड़बड़ाहट में अपना नियंत्रण खो बैठा और डंफर के चपेट में आ जाने से उक्त साईकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment