*आईटीआई में रोज़गार मेला 21 दिसम्बर को आयोजित*

*आईटीआई में रोज़गार मेला 21 दिसम्बर को आयोजित*

बहराइच। बेराजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसम्बर 2022 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर्स लि0 द्वारा सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के 40 पद हेतु योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 20 से 40 वर्ष वेतन रूपये 8000 एवं एल0आई0सी0 एजेन्ट रिकू्रटमेन्ट एजेन्सी द्वारा एल0आई0सी0 एजेन्ट के 30 पद हेतु योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 50 वर्ष वेतन 5000 व कमीशन के साथ प्रति मॉह दिया जायेगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेला में उ0प्र0कौशन विकास मिशन व आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 21 दिसम्बर 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।

Related posts

Leave a Comment