*आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सराहनीय कार्य करने वाले 75 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को पुलिस लाईन गोण्डा में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने सराहनीय कार्य करने वाले 75 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा अपराध नियंत्रण/शान्ति एंव सुरक्षा व्य्वस्था बनाये रखने एवं अपने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य से समाज के विभिन्न वर्गो के लोगो में पुलिस विभाग की छवि को उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिससे आम जनता एवं समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा समय समय पर प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर जनपद में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को भी इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा उन्हे स्वस्थ एवंम् उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक यशवन्त प्रताप सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व पुलिस पेंशनर मौजूद रहे।