” आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम कके द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ प्रभात फेरी
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
आज दिनांक-13/08/2022 को ” आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम कके द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ प्रभात फेरी जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र परिसर में हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजय कुमार सिंह एवं चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह मां सरस्वती एवं भारत माता चित्र पर पुष्पार्चन एंव द्वीप प्रज्जवलन किया।
साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स/रेंजर्स के प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने विभिन्न महापुरुषों की सुन्दर झांकी प्रस्तुति की एवं प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से जे एस पी महाविद्यालय से सारदा बल्लभ भाई पटेल आई टी आई से होते हुए पारस सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी से होते हुए कसया खुर्द तक मौन रह कर सभी
के साथ निकालकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।
जिसमें अर्पिता यादव _ भारत माता, रूना गुप्ता _ इन्दिरा गांधी, आ अंजली कुमारी_मदर टेरेसा , सोनम_ भारत माता,इन्द्रावती सिंह, _ लक्ष्मी बाई, अंजलि _अहित्या बाई ,हिमांशु यादव_ महात्मा गांधी,प्रमोद _ भीम राव अंबेडकर आदि ।की झांकी प्रस्तुत किये । प्रभात फेरी के अवसर पर प्रवबन्ध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल उपस्थित रह कर प्रभात फेरी के आयोजन में सहयोग प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया इस कार्यक्रम में बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा के पोस्टर आदि थे मौन के माध्यम से हंश वाहिनी इण्टर कॉलेज स्थित ब्रह्म बाबा चौराहे पर इकट्ठा हुऐ।इस अवसर पर महा विद्यालय के जयप्रकाश वर्मा, जी एम सिंह, अभिमन्यु सिंह, बसाव न राम सत्य प्रकाश जी
गौतम, दिलीप पटेल, मकसूदन सिह, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार मौर्या, ममता सिंह, सभी प्राध्यापक एंव कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।