*दबंदई की सारी हदे पार कर दुकान में रखी कटर मशीन ले गए दबंग*
गोण्डा – थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के माधवपुर मजरा चौबे पुरवा निवासी रतन सिंह ने रोजी रोटी हेतु लौवा टेपरा बेलसर मार्ग दुर्गा नगर में किराए पर एक दुकान लेकर सालों से फर्नीचर का कार्य कर रहा है। की 25 नवंबर शाम 5 बजे दबंग दद्दू शुक्ला, शिवम शुक्ला, सूरज व हिमांशू दुकान पर पहुंचे और लकड़ी कटर मशीन को उधारी मांग करने लगे। न देने पर दबंगई करते हुए मशीन जबरन उठा ले गए,पीड़ित ने विरोध जताया तो उसे असंबैधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए, खूब मारेपीटे और मशीन को लेकर चले गए।उक्त मामले में प्रार्थी ने दबंगों के खिलाफ़ लिखित तहरीर कोतवाली देहात में दिया है। परन्तु दो दिन बाद भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया,पीड़ित का कहना हैं कि मेरे जान का भी खतरा बना हुआ है। अगर समय से कार्यवाही नहीं होती तो,दबंग मेरे साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम तक पंहुचा सकते हैं।