आजादी अमृत महोत्सव साप्ताहिक तिरंगा हर घर कार्यक्रम के अंतर्गत थाना मल्हीपुर के प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह उपनिरीक्षक आरक्षी महिला आरक्षी पीआरडी जवान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जमुनहा, अतुल कुमार , ब्लॉक कमांडेंट जमुनहा बाबूराम पाठक, शोभाराम यादव, बंशीधर यादव, लाल बहादुर, इंदल प्रसाद, पीआरडी बिभाग जवान उपस्थित रहे । मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को तिरंगा लगाने की विधि सम्मान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि भारत देश का तिरंगा शान है और इस तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे सरकार की मंशा अनूरुप तिरंगा फहरा कर आप लोग अपने-अपने घर पर ले जाकर लगाएं और सम्मान पूर्वक सलामी लोगो द्वारा भी दिया गया ।
तथा इसी संदर्भ में होमगार्ड विभाग के अधिकारी व गार्ड ने आजादी अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज से रैली निकालकर कस्बा बीर गंज मल्हीपुर चौराहा होते हुए तहसील जमुनहा मे संपन्न किया गया इस मौके पर वी ओ रहमत अली व सहायक कंपनी कमांडर अंबिका प्रसाद यादव प्लाटून कमांडर वकील अहमद प्लाटून कमांडर हृदय राम यादव विभाग के विकासखंड के सभी होमगार्ड उपस्थित रहे।