जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गदियाना चौराहा से निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे और क्षेत्रवासी व ग्रामवासी सभी लोगों ने भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा निकाली या तिरंगा यात्रा गदियाना चौराहा से होकर बस्तोला चौराहा होते हुए गुलरिया और पड़रिया तुला होकर मालपुर चौराहा से वापस आकर बिजुआ शहीद स्मारक आकर तिरंगा रैली का समापन किया गया इस रैली का यही उद्देश्य है लोगों को जागरूक करने का और हर घर में तिरंगा फहराने का उद्देश्य रहा इस रैली का मुख्य कारण यही था कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए जिससे लोग अपने-अपने घर तिरंगा फहराया आप देख रहे हैं
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल देवेंद्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी