दो होमगार्डों के मध्य हुई जमकर मारपीट में एक की मौत,दो गंभीर घायल
(महिला समेत दो गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज)
गोण्डा । जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ठाकुर दीन पुरवा ठड़क्की पट्टी में नकछेद त्रिवारी पुत्र रामप्रसाद, मुकेश पुत्र नकछेद व ठाकुर प्रसाद पुत्र नकछेद तथा अरुण प्रसाद मिश्र पुत्र मुन्नाराम व दिवाकर प्रसाद पुत्र मुन्नाराम ( दोनों होमगार्ड) के मध्य खेत में सीमेंट का खंभा गाड़ने को लेकर विवाद हुआ।जिसमें नकछेद व उनके सहयोगी गणों द्वारा अरुण प्रसाद व दिवाकर उपरोक्त को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गयी। जिससे इलाज के दौरान अरुण प्रसाद उम्र 54 वर्ष की मृत्यु हो गई व दिवाकर मिश्र उम्र 52 वर्ष व मनोजा पत्नी दिवाकर उम्र 35 वर्ष घायल हो गयी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर उच्चाधिकारीगण व पुलिस बल मौजूद है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।