ग्राम नगवाकला में बन्द रास्ते को खुलवाने की ग्रामीण ने की मांग

ग्राम नगवाकला में बन्द रास्ते को खुलवाने की ग्रामीण ने की मांग

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्रामपंचायत नगवाकला के मज़रा शीरपुरवा निवासी पेशकार पाण्डेय ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत किया है।

 

पीड़ित ग्रामीण ने की गई शिकायत में कहा है कि उसके ग्राम पंचायत नगवाकला के ही निवासी कुछ दबंग किस्म के लोगों ने एकराय होकर खलिहान व चकमार्ग को पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है। यही नहीं बबूल का पेड़ काटकर रास्ते पर रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों के विरोध करने पर गाली देते हुये आमादा फौजदारी हो रहे हैं। पीड़ित ने खलिहान एवं चकमार्ग को खाली कराने की मांग की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment