*छ:मोहर्रम की रात गुजरी इमामबाड़ों से हज़रते क़ासिम की मेंहदी उठाने में आज निकलेगा सातवीं मोहर्रम का जुलूस:बच्चे और जवान करेंगे छुरी-कमा और तलवार से मातम।*

*छ:मोहर्रम की रात गुजरी इमामबाड़ों से हज़रते क़ासिम की मेंहदी उठाने में आज निकलेगा सातवीं मोहर्रम का जुलूस:बच्चे और जवान करेंगे छुरी-कमा और तलवार से मातम।*

पिहानी/हरदोई।कस्बे के मोहल्ला कोटकला,खुरमुली और मीरसंराए में शिया मोमनीन मरहूम कमर अब्बास, जियो मियां,रज्जन-मालिके,साबित, हसन जव्वाद,रफत जहाँ और कासिम रजा आदि के घरों के इमामबाड़ों से बरोज़े जुमा मोहर्रम माह की छः तारीख के कदीमी जुलूस मातमी सदाओं के साथ रात भर निकाले गए।जुलूस उठाने वाली अंजुमनों में अंजुमन रौनके अजा कोटकला,अंजुमन हुसैनिया खुरमुली,अंजुमन दस्ता हैदरी मीरसंराएँ और अंजुमने शब्बीरिया उत्तरी नागर ने करबला के शहीदों के ग़म में अपने-अपने अंदाज़ से नौहेख्वानी की और अलम ताजिया और मेंहदी के साथ मातमी जुलूस निकाले।दरअसल यह तारीख इमाम हसन इब्ने अली के 13वर्ष के कमसिन बेटे हज़रते क़ासिम की मेंहदी और फिर करबला में लश्करे यजीद से एलान ए जंग में जाने तक की दास्तान के एक मंजर की याद में मनाई जाती है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की निगरानी काफी सक्रिय दिखी और पालिकाध्यक्ष और पालिका अधिशाषी अधिकारी के साथ पालिका स्टाफ कर्मियों की गाड़ियाँ पूरे दिन समुदाय विशेष के जुलूस में मार्ग व्यवस्थित कराने में दौड़ती रहीं।आज सुबह तकरीबन 7-8 बजे के बीच मोहल्ला मीरसंराए के इमामबाड़े में मोहल्ला खुरमुली की अंजुमन पहुंचकर चौकी उठाई जोकि पूरे नगर में 24घण्टे भ्रमण करके कल सुबह वक्त अजान पुनः उसी इमामबाड़े में वापस होगी।

*#MY BHARAT NEWS CHANNEL REPORTER DR.S.ABBAS*

Related posts

Leave a Comment