*विरवा बभनी गौशाला का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

*विरवा बभनी गौशाला का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने विकासखंड झंझरी के अंतर्गत विरवा बभनी के गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित सभी गायों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही गौशाला के भूसा बैंक, रोटी बैंक, चारा मैदान, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा संक्षिप्त गायों के रहने के स्थानों का भी निरीक्षण किया, तथा वहां पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी झंझरी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में संरक्षित गायों के हरे चारे की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं टैगिंग आदि सभी व्यवस्थायें ठीक होनी चाहिए तथा गायों को गुड़ खिलाया और कहा कि सभी गायों का विशेष ध्यान रखा जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, खंड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत अधिकारी, संबंधित गांव के लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment