कब्रिस्तान भूमि का किया गया सीमांकन ।
जयप्रकाश वर्मा को
केकराही सोनभद्र।
करमा थाना अंतर्गत डिलाही ग्राम पंचायत में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम व करमा पुलिस प्रशाशन ने डिलाही में स्थित दोनो गांवों डिलाही, ब हे रा के कब्रिस्तान भूमि का सीमांकन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के डिलाही ग्राम पंचायत के राजस्व गांव डिलाही में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम कानूनगो संतोष कुमार मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल अनीता गुप्ता करमा एस एस आई रूपेश कुमार सिंह मय पुलिस बल की मौजूदगी में आराजी नंबर 37 कब्रिस्तान भूमि का सीमांकन किया ।सीमांकन के बाद दोनों गांव डिलाही, बहे रा के ग्रामीण इमरान ,मुहम्मद निसार,वसीर अहमद,जुनैद अहमद सहित अन्य लोगो के अलावा डिलाही के प्रधान रामवतार यादव, मौजूद रहे ।एस एस आई रूपेश सिंह ने बताया कि दोनों गांवों के लोगो की उपस्थिति और सहमति से कब्रिस्तान का सीमांकन कर क्षेत्रीय लेखपाल अनीता गुप्ता ने सहमति पत्र तैयार किया है जो मिसाल है।