दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
काफलीगैर तहसील के असों गांव में बुजुर्ग महिला कोशनिवार सुबह की पहर के समय घर से बुजुर्ग महिला को शौच आते समय गुलदार ने निवाला बना लिया था। तब से गांव में भय का माहौल बना हुआ था।वहीअसौ और मल्लाकोट में लगातार मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना रहा था।जहाँ रविवार को गुलदार ने मल्लाकोट में सुबह के समय ही पालतू कुत्ते पर झपट्टा मारा था,इस दौरान आसपास लोगो द्वारा हो हल्ला करने पर उसे घायल कर छोड़ दिया, उसके बाद उसी गांव के गणेश सिंह की बकरी को अपना निवाला बनाया ,वही मंगलवार को भी असौ गांव में एक बैल को गुलदार ने मार गिराया था। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया। इसके अलावा ट्रेस कैमरे भी लगाए। पहले दो दिन गुलदार गांव में ही घूमता रहा। एक रात उसने एक दुकान की छत पर गुजारी। इसके बाद ग्रामीण और दहशत में आ गए। मंगलवार की रात करीब 12 बजे गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में फंस गया। पिंजरे में फंसने के बाद वह जोर-जोर से गुर्राने लगा। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। गश्त कर रहे वन कर्मियों ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बुधवार की सुबह रेंजर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। वही ग्रामीणों ने गांव के आसपास अन्य गुलदारों के होने की आशंका जताई है और गांव में पिजड़े को लगाए रखने की मांग की है।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।