स्लग *न्याय न मिलने पर पीड़ित पुलिस कप्तान के दरबार में पहुँचा*

स्लग *न्याय न मिलने पर पीड़ित पुलिस कप्तान के दरबार में पहुँचा*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

वीओ*- केंद्र व प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए उसका अक्षरशः पालन कराने का प्रयास भी करती हैं परंतु स्थानीय स्तर पर कुछ पुलिस अधिकारियों की अदूरदर्शी नीतियों के कारण पुलिस विभाग की किरकिरी होने के साथ-साथ शासन प्रशासन व सरकार की भी बदनामी होती है जहां पर पीड़ित को भी न्याय मिलने में दिक्कत आती है ऐसे पीड़ित आदमी अपने उच्चाधिकारियों की चौखट पर अपनी फरियाद लगाने तो पहुंचेगा ही ऐसा ही ऐसा ही एक न्याय व्यवस्था से असंतुष्ट व्यक्ति का मामला ग्राम भिखारीपुर थाना उमरीबेगमगंज से आया है जहां के रहने वाले रामकुमार ने थना उमरी बेगमगंज पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी की हत्या 24 -जून 2022 को कर दी गई मैं उस समय दिल्ली में था घर पर छोटे-छोटे बच्चे थे पत्नी की लाश मक्के के खेत में अति विक्षित अवस्था में पड़ी हुई थी जिसे देख कर लगता है कि उसके साथ शारीरिक शोषण विवाह हुआ था हमने थाना उमरी गंज पुलिस को बार-बार यह बताने का प्रयास किया की मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी पत्नी के साथ शारीरिक शोषण किया गया है उसके बाद उसकी हत्या की गई लेकिन पुलिस अपने ही थ्योरी पर कायम रही हमने गांव के कुछ लोगों का नाम पुलिस वालों को खुलकर बताया लेकिन पुलिस नहीं मान रही है स्थानीय पुलिस पर गांव के दबंग लोगों का प्रभाव है हम दलित गरीब हैं हमारी कोई नहीं सुन रहा है इसलिए हमें मजबूर होकर पुलिस कप्तान कार्यालय पर कप्तान साहब के सामने आना पड़ रहा है हम कप्तान साहब से मांग करते हैं कि इस हत्या जैसे जघन्य अपराध की विवेचना किसी अन्य थाने व क्राइम ब्रांच कराने की कृपा करें जिससे इस लाचार पीड़ित को न्याय मिल सके।

 

*1-बाइट -रामकुमार पीड़ित पति*

 

*2-विजुअल*

Related posts

Leave a Comment