धानेपुर में अवध हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
सम्पन्न
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जनपद के प्रतिष्ठित अवध हॉस्पिटल के डॉक्टर एन.एन.तिवारी द्वारा धानेपुर थाने के सामने स्थित मिडिल स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे अलग अलग बीमारियों से ग्रसित सात सौ लोगों की निशुल्क जांच और एक सप्ताह की दवाई मुफ़्त बांटी गयी, इस मौके पर श्री तिवारी सहित डॉक्टर नीलम तिवारी, अरबिंद, नितेश श्रीवास्तव, आनन्द पाण्डेय व अवध हॉस्पिटल स्टाप उपस्थित रहा, चिकित्सा कैम्प का शुभारम्भ सोनबरसा पोखरा के महंत छोटे बाबा के स्वास्थ्य परीक्षण से किया गया, इस मौके पर मंशा राम वर्मा, शाहिद अली सिद्दीकी, उप निरीक्षक गौतम सहित कई वरिष्ट लोग उपस्थित रहे, डॉक्टर एन.एन तिवारी ने बताया की निःशुल्क मेडिकल कैम्प उन गरीब परिवारों के लिए लगाया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बड़े हॉस्पिटल नही पहुंच पाते, जिसके कारण शरीर में बिमारी होने पर भी वे चिकित्सा से वंचित रह कर गम्भीर बीमारियों की भेंट चढ़ जाते है, ऐसे परिवारों के लिए निरन्तर अवध हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क कैम्प काआयोजन किया जाता रहेगा।