*खरगूपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार भेजा जेल*

*खरगूपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार भेजा जेल*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

खरगूपुर गोंडा, स्थानीय पुलिस नें सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद किया है। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी नें बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक भोला शंकर हमराह पुलिसकर्मियों के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में निकले हुए तभी हिंदू नगर बाकी के गांव अमावा खोदाय नगर निवासी गनेश सोनकर पुत्र सीताराम सोनकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराए गए माल को बरामद किया। श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उसके गांव की ही रहने वाली एक महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर रात को सोते समय नाक से सोने कील चुराकर भागने का आरोप लगाया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। सोमवार को दर्ज मुकदमे के तहत गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया है।

Related posts

Leave a Comment