बसालतपुर मे हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ग्राम बसालतपुर मे हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी अमरेश कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आरोप है कि उनके बरामदे में दो साइकिल व बोरियों में भरा गेहूं रखा था।बीते 26 जुलाई की रात्रि चोर पहुंचे और दोनों साइकिल व गेंहू चोरी कर ले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।