*बच्चों की प्रतिभा देखकर किया सम्मानित* ।

*बच्चों की प्रतिभा देखकर किया सम्मानित* ।

रिपोर्ट दिल रजा खां

 

पिहानी /हरदोई ताहिर पब्लिक स्कूल में आमिर हुसैन के माध्यम से बनवाये गए पूर्व में साइंस प्रोजेक्ट को लख़नऊ के सरफराजगंज में रहने वाले समाजसेवक आमिर हुसैन जी ने बच्चों की प्रतिभा को देख कर उन्हें प्रोतसाहित किया है उनके प्रोजेक्ट देख कर वो बहुत प्रभावित हुए है उन्होंने क्लास 8के प्रथम आये अनस खान को 1000 रु से समानित किया जिन्होंने वॉइस गन बनाई थी क्लास 7 की सेकेंड आयी दीपाली सिंह को 500 रु से सम्मानित किया इन्होंने पावर हाउज़ बनाया था , क्लास 7 के तृतीय आये नितिन यादव को 250 रु से समानित किया इन्होंने वाटर पम्प बनाया था इन सबको मिला कर 38 लोगो ने भाग्य लिया था बाकी सभी छात्रों को 100/100रु से समानित किया इस मौके पर शौज़ब ज़ैदी साइंस एंड एक्टिवि टीचर, प्रबंधक सैफ ज़ैदी, प्रिंसिपल प्रवीण पांडे व समस्त ताहिर पब्लिक स्कूल स्टाफ मौजूद रहा इस विज्ञान मेले में कक्षा 5, 6, 7, 8 के छात्रों ने भाग लिया था

Related posts

Leave a Comment