ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत सहायक राजेश कुमार कर रहा ब्लैकमेल, नहीं करता अपने कार्यो का सही से निर्वहन,
हरदोई टोडरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत- जलालपुर में पंचायत सहायक राजेश कुमार के द्वारा फर्जी ढंग से बीडीओ बनाकर वायरल की गयी खबर व कुछ समाचार पत्रों में खबर का प्रकाशन किया गया है । अपमानित करने की नियत से खबर को वायरल किया गया जांच करने पर पता चला कि प्रकरण झूठा व गलत है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत सहायक राजेश कुमार पत्रकारिता की आड़ में हमको अपमानित और बदनाम कर रहा है
झूठे आरोप लगने व झूठी ख़बर प्रकशित होने के बाद इस प्रकरण की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी श्री ब्रजेश मिश्रा जी से ग्राम विकास अधिकारी देशराज गौड़ द्वारा लिखित की गई। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत व जेई को भेजा पंचायत भवन में सच्चाई जानने के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को बुलाकर एक बैठक की गई जिसमें शिकायतकर्ता मोहन पुत्र सूबेदार को भी बुलाया गया लगभग 3 घंटे का इंतजार करने के बाद मोहन सिंह भी 1बजकर 39 मिनट पर मौके पर उपस्थित हुए सभी ग्राम वासियों के समक्ष इस प्रकरण को रखा गया और उसके बाद मोहन सिंह से भी बात की गई इस संबंध में जब ग्राम प्रधान ने मोहन सिंह से कहा यह जो खबर वायरल हो रही है इसमें तुम्हारी तरफ से आप की सच्चाई क्या है वह बताएं तब मोहन सिंह ने कहा आरोप गलत है कि मेरे द्वारा ग्राम विकास अधिकारी देशराज गौड़ को कोई भी पैसा या धनराशि नहीं दी गई ऐसा मोहन पुत्र सूबेदार ने कहा ग्राम वासियों के समक्ष कहा मौके पर वर्तमान प्रधान राजू , पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, महेश सिंह, सचिन यादव पुष्पेंद्र सिंह, पंचायत सहायक राजेश कुमार, ब्लाक कोआर्डिनेटर विमलेश बाजपेई, व अन्य ग्राम सभा के लोग मौके पर मौजूद रहे।
इस प्रकरण की कार्यवाही पंचायत भवन – जलालपुर में ही आहूत की गयी हैं।
पहले वो झूठ बोलते रहे तथा मौके पर काफी जद्दोजहद के बाद देरी से पहुंचे मोहन जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि देशराज गौड़ के खिलाफ दिया गया शिकायती पत्र विपक्षी की एक सोची समझी रणनीत के तहत खबर प्रकाशित कराई गरी ताकि मोहन पुत्र सूबेदार अपने चाचा की जमीन का जल्द वारिस बन सके,जिसके लिये मोहन पुत्र सूबेदार व राजेश कुमार पंचायत सहायक खुद जिम्मेदार है पंचायत सहायक के कहने पर मोहन ने लगाया था झूठा आरोप,। इस प्रकरण की जांच में सहायक विकास अधिकारी पंचायत व जेई भी मौके पर जांच में उपस्थित रहे । सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पंचायत सहायक पर कार्रवाई करने के दिये आदेश। जल्द होगी कार्रवाई।