*बहराइच सलार गंज चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*
*बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट*
बहराइच आगामी त्योहारों को लेकर थाना दरगाह के अंतर्गत सलार गंज चौकी पर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी द्वारा लोगों को बताया गया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं इस बार कई त्यौहार साथ में पढ़ रहे हैं इसलिए आप सभी एक साथ मिलकर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं जहां किसी भी किस्म की परेशानी हो तुरंत पुलिस को सूचित करें समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। पीस कमेटी की बैठक के दौरान सदर एसडीएम सुभाष सिंह राठी ने लोगों से पूछा कहीं रास्ते में किसी किस्म की दिक्कत या परेशानी हो तो तत्काल रुप से अवगत कराएं जिससे उसका निस्तारण किया जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दरगाह शरीफ, सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह, गल्लामंडी चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर प्रजापति, इस दौरान दरगाह थाना की समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।