पीड़ित महिला ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर निवासिनी महिला पुष्पा देवी ने डीआईजी देवीपाटन मंडल गोण्डा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में महिला द्वारा कहा गया है कि बीते 24 जून की रात्रि करीब नौ बजे आरोपीगण उसके दरवाजे पर बंधी बछिया को गांव सहित आसपास के लोग खोल ले गये और उसका वध करके मांस की बिक्री कर दिये। उसने घटना की तहरीर कोतवाली कर्नलगंज व थाना हुजूरपुर में दिया। थाने से भगड़वा पुलिस चौकी प्रभारी को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी ने पीड़िता को पुलिस चौकी पर बुलाया जहां आरोपीगण पहले से मौजूद थे। पीड़िता के पहुंचते ही आरोपी व उनके मददगार वहां से फरार हो गए। चौकी प्रभारी ने कहा कि आपका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है,स्टाम्प पर अपना अंगूठा लगाकर फोटो भी दे दो। उनके बात में आकर उसने फोटो देते हुये स्टाम्प पर अंगूठा लगाकर घर चली आई। दो दिन बाद आरोपीगण कहने लगे कि अब कुछ होने वाला नही है। भग्गड़वा चौकी प्रभारी ने स्टॉम्प पेपर पर पुष्पा का अंगूठा लगवाकर मामले को खत्म कर दिया है। महिला ने बताया कि स्टॉम्प पर अंगूठा लगवाने की बात सुनकर वह भग्गड़वा पुलिस चौकी पहुंची तो पता चला कि चौकी प्रभारी का स्थानान्तरण हो गया। महिला ने धोखा देकर स्टॉम्प पर अंगूठा लगवाने वाले पुलिस चौकी प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध चोरी व गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका।